WhatsApp Unban Naya Apps | WhatsApp Unban कैसे करें Solutions

Whatsapp Unban Naya Apps : अगर आपका व्हाट्सएप बैन हो गया है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको Whatsapp Unban करने के कुछ आसान से उपाय बताने वाले हैं। अगर आपको जानना है कि व्हाट्सप्प अनबैन कैसे करे (Whatsapp Unban Kaise Karen) तो इसके लिए नीचे बताए गए सभी ट्रिक्स को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Whatsapp Unban Naya Apps ? 2024
अगर आप सोच रहे है की Whatsapp Ban Hone Par Kya Karen? अगर आपका व्हाट्सएप नंबर बैन भी हो गया है और उसे Unban करना चाहते हैं तो हम आपको Whatsapp Unban करने के तरीके बताएंगे जिससे आपका व्हाट्सएप नंबर 100% Unban हो जाएगा, आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप अनबैन कैसे करें?

#1. Whatsapp Contact से Whatsapp Number Unban करें

  • WhatsApp Unban करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर WhatsApp Contacts टाइप करके सर्च कर लेना है।
  • अब आपके सामने Whatsapp Contact की ऑफिशियल वेबसाइट आएगी, इसे ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “WhatsApp Messenger Support” के नीचे दिए गए “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करते हुए Whatsapp Unban करने के लिए फॉर्म भरना है।
  • इसके बाद Whatsapp Customer Support द्वारा जल्द से जल्द आपका व्हाट्सएप नंबर चेक करके उसे अनबैन कर दिया जाएगा।

#2. Whatsapp Unban Form कैसे भरें?

व्हाट्सएप अनबैन करने के लिए आपको Whatsapp Contact की साइट पर जाकर Unban Support Form भरना होगा, इस फॉर्म को भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करें

  • सबसे पहले आप Whatsapp Contact की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए और Contact Us के बटन पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद सबसे पहले अपना वह नंबर दर्ज कीजिए जो Ban हो गया है। (ध्यान दें कि नंबर के आगे आपको अपना कंट्री कोड भी डालें)
  • इसके बाद अपनी वह ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी जो चालू है।
  • फिर उसी ईमेल आईडी को वापस एंटर करके कन्फर्म करना होगा।
  • इसके बाद उस डिवाइस को सेलेक्ट कीजिए जिस डिवाइस का Whatsapp No Ban हुआ है, जैसे कि अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
  • फिर आपको अपनी शिकायत का डिस्क्रिप्शन लिखते हुए व्हाट्सएप को मैसेज करना हैै और बताना है कि आपको Whatsapp Team की ओर से Whatsapp Ban होने का क्या कारण बताया गया है, यहां आपको बताना होगा कि आपने कोई Whatsapp Terms And Service का कोई उल्लंघन नहीं किया है और साथ ही आपको Whatsapp Unban करने की रिक्वेस्ट भेजनी है।
  • मैसेज लिखने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपको Send Questions के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके ईमेल आईडी पर व्हाट्सएप टीम की ओर से मेल लिया जाएगा, आपको इस मेल का रिप्लाई करना होगा ताकि आपका व्हाट्सएप Unban हो जाए।

WhatsApp Ban होने के कारण क्या हैं?

अगर आपका Whatsapp Ban हो गया है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आपका नंबर टेंपररी बैन किया गया हो, ऐसे में आपका Whatsapp Customer Support से ही बात करने पर Whatsapp No Unban हो सकता है लेकिन अगर आपका नंबर परमानेंटली बैन कर दिया गया है तो इसे Unban करना संभव नहीं है। Whatsapp Ban होने के कई कारण हो सकते हैं। 

अगर आपने Whatsapp terms of service का उल्लंघन किया है तो आपका Whatsapp Ban हो जाएगा, इसके अलावा स्पैम भेजना, Third Party App का इस्तेमाल करना या कोई इल्लीगल एक्टिविटी करना भी व्हाट्सएप बैन होने का कारण है। Whatsapp Unban करने के लिए आपको पहले व्हाट्सएप बैन होने का कारण समझना होगा और उसके अनुसार व्हाट्सएप टीम को मैसेज करके आप Whatsapp Unban करने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

WhatsApp Unban Naya Apps Message Template

Hello Team WhatsApp,

With great sadness I have to say that my WhatsApp Number has been banned on DD/MM/YYYY, while I have not violated any Whatsapp’s Terms of Service and account activity.

Also I have not performed any kind of spamming, scamming from my WhatsApp Account, & have not put the safety of any WhatsApp users at stake, but still my WhatsApp account has been banned by mistake.

Please help me in this matter and try to unban it.

This is my WhatsApp account number. : +91 9999888777

My Name: Mohan Shankar

FAQs – Whatsapp Unban Naya Apps

प्रश्न 1. मेरा व्हाट्सएप नंबर बैन हो गया है, क्या करूं?

व्हाट्सएप नंबर बैन होने पर Whatsapp Contact की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Contact Us के बटन पर क्लिक करें और Whatsapp Unban करने की रिक्वेस्ट भेजें।

प्रश्न 2. व्हाट्सएप नंबर बैन होने का कारण क्या है?

Whatsapp Terms And Service का उल्लंघन करना, थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना या इल्लीगल एक्टिविटी करना व्हाट्सएप नंबर बैन होने का कारण बन सकता है।

प्रश्न 3. क्या व्हाट्सएप बैन को हटाया जा सकता है?

अगर आपका नंबर टेंपररी बैन है तो Whatsapp Customer Support की मदद से Whatsapp No Unban हो सकता है लेकिन नंबर परमानेंटली बैन होने पर इसे Unban करना संभव नहीं है।

Leave a Comment