Whatsapp Par Delete Message कैसे देखें | व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app

Whatsapp पर Delete Message कैसे देखें | WhatsApp Deleted Messages Recovery app: Whatsapp पर ऐसे कई फीचर्स आ गए हैं जिनकी मदद से चैट करना काफी आसान हो गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप में डिलीट किए गए मैसेज या चैट को रिकवर करने का फीचर भी आ चुका है? अगर आप एंड्रॉयड 11 या इससे ऊपर के वर्जन का डिवाइस उपयोग में लाते हैं तो बेशक आप अपने व्हाट्सएप से ही डिलीट किए हुए मैसेज को वापस रिकवर कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर किसी ने आपको कोई मैसेज सेंड किया है और आपके देखने से पहले से उसे डिलीट कर दिया है तो हमारे द्वारा बताई जाने वाली Trick की मदद से आप वे मैसेज भी देख सकते हैं।

आप जरूर जानना चाहेंगे कि Whatsapp पर Delete Message को कैसे देखें? (Whatsapp Par Deleted Message Kaise Dekhe) तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने ही आए हैं। 

आज हम आपको दो प्रकार के मैसेज रिकवर करने की आसान सी ट्रिक बताएंगे, एक वे मैसेज जिन्हें आपने गलती से डिलीट कर दिया और दूसरा वह मैसेज जिसे किसी अन्य व्यक्ति ने आपको भेज कर डिलीट कर दिया। इसलिए व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज रिकवर (Whatsapp Delete Message Recover) करने की ट्रिक जानने के लिए हमारे साथ आखिर तक बनें रहें।

Whatsapp पर Delete Message कैसे देखें व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app
मान लीजिए किसी यूजर ने आपको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज सेंड किया है और आपके देखने से पहले ही उसने उसे डिलीट कर दिया या आपने गलती से किसी जरूरी मैसेज को बेकार समझ कर डिलीट कर दिए तो अब आप उस मैसेज को आसानी से देख सकते हैं। Whatsapp पर Delete Message कैसे रिकवर करें? इसके कई तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं –

#1. व्हाट्सएप नोटिफिकेशन हिस्ट्री से देखें डिलीट मैसेज

whatsapp delete message recovery

अगर आपके पास Android 11 या इससे ऊपर के वर्जन का कोई डिवाइस है तो आप व्हाट्सएप पर ही नोटिफिकेशन हिस्ट्री से डिलीट किए गए मैसेज को वापस देख सकते हैं। आप जानते हैं कि जब भी व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आता है तो डिवाइस में नोटिफिकेशन जरूर आता है और इसकी पूरी हिस्ट्री नोटिफिकेशन हिस्ट्री में देखने को मिल सकती है, यहीं से आप अपने डिलीट किए गए मैसेज को भी रिकवर कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको Notification and Status Bar ऑप्शन में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन करना होगा। फिर इसके बाद जब भी कोई नोटिफिकेशन आएगा, वह नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव होता जाएगा। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Notification History से Message देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं और “App & Notification” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Notification का सेक्शन मिलेगा, इस पर Tap करें।
  • अब आपको “Notification History” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करके “Use notification history” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको नोटिफिकेशन और व्हाट्सएप मैसेज देखने को मिलेंगे। यहां वे मैसेज भी देखने को मिलेंगे जो डिलीट हो चुके होंगे।

#2. Android Phone में थर्ड पार्टी ऐप से डिलीट मैसेज कैसे देखें?

WhatsApp Deleted Messages Recovery App Android: गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे। जिनकी मदद से आप डिलीट किए गए मैसेज को देख सकते हैं, ऐसा ही एक एप्लीकेशन Notisave App है। ये एप्लीकेशन ऐसे यूजर्स के लिए उपयोगी है जो अन्य व्यक्ति के द्वारा भेजे गए मैसेज को देखना चाहते हैं। 

यानि यदि किसी दूसरे ने आपको मैसेज सेंड किया है और उसी व्यक्ति ने उस मैसेज को आपके देखने से पहले Delete For Everyone कर दिया है तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप उस डिलीट किए हुए मैसेज को देख सकते हैं।

Notisave App आपके Notification, Photos, Media और Files को एक्सेस कर सकता है और WhatsApp Message के साथ सभी नोटिफिकेशन को सेव कर सकता है इसलिए इस ऐप के माध्यम से डिलीट किए हुए मैसेज को देखा जा सकता है। इस ऐप को आप नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से Use कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप Notisave को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए।
  • अब ऐप को ओपन कर लीजिए और इंटरफेस में दिए गए एरो (>) पर क्लिक कीजिए।
  • फिर ऐप Notification का एक्सेस देने को कहा जाएगा, आप Allow पर क्लिक कर दीजिए।
  • फिर ऐसे ही आपको सभी परमिशन को Allow करते जाना है जिसके बाद आप Settings में पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको Notisave को Enable करना होगा और Allow पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपसे कुछ अन्य परमिशन मांगी जाएगी, आपको उन्हें Allow करना होगा।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको सभी ऐप्स की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसके आगे इनेबल टैब होंगे, आपको Whatsapp को छोड़कर सारे ऐप्स को Enable करना होगा।
  • फिर आपको ऐप को Auto Start करने का ऑप्शन मिलेगा, यहां से आप Notisave को Enable कर सकेंगे। ऐसा करने से वह ऐप बैकग्राउंड में भी आपके Delete किये जा रहे Message को सेव करता रहेगा।
  • सारी सेटिंग कर लेने के बाद Notisave On हो जाएगा और फिर जब भी कोई यूजर नोटिफिकेशन को डिलीट करेगा, वह नोटिफिकेशन Notisave में सेव हो जाएगा जिसे पढ़ा जा सकेगा।

#3. Backup करके Whatsapp के Delete Message कैसे देखें?

अक्सर ऐसा भी होता है जब हम स्वयं किसी मैसेज को बेकार समझ कर उसे डिलीट कर बैठते हैं और बाद में पता चलता है कि वह संदेश काफी उपयोगी था। ऐसी स्थिति में उस संदेश को रिकवर करना जरूरी हो जाता है। 

अगर आप भी इस समस्या से गुजर चुके हैं और चाहते हैं कि आगे इससे आपको कोई दिक्कत ना हो तो हम आपको ऐसी ट्रिक बताते हैं जिससे आप पुराने चैट या डिलीट लिए गए जरूरी संदेश को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि ये Trick केवल Android यूजर्स के लिए है। अगर आप आईओएस यूजर्स हैं तो ये ट्रिक आपके काम नहीं आएगी, इस ट्रिक के स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
  • फाइल मैनेजर ओपन होने के बाद आपको व्हाट्सएप फोल्डर में जाना होगा और “Database” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • व्हाट्सएप फोल्डर में आपको व्हाट्सएप की बैकअप फाइल देखने को मिलेगी, जो पहले से स्टोर रहती है।
  • यहां पर आपको msgstore.db.crypt 14 नाम की फाइल देखने को मिलेगी, इसे आपको Rename करके msgstore_backup.db.crypt14 लिखना होगा।
  • ऐसा करने से यह फाइल किसी नए फाइल के साथ रिप्लेस नहीं होगी।
  • इसके बाद आपको इस फोल्डर में बैकअप फाइल मिलेगी जिसका नाम आपको Rename करके msgstore.db.crypt 14 रखना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको गूगल ड्राइव को ओपन करना होगा और व्हाट्सएप के बैकअप को डिलीट करना होगा।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप को Uninstall करना होगा और उसे वापस से इंस्टॉल करना होगा।
  • जब आप व्हाट्सएप को दोबारा से वेरीफाई कर लेंगे तो आपको लोकल स्टोरेज से बैकअप लेने का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां आपको बैकअप फाइल को सेलेक्ट करने के ऑप्शन में msgstore.db.crypt 14 को सेलेक्ट करना होगा और उसे रिस्टोर करना होगा।
  • इस तरह पुराने डिलीट हुए चैट्स वापस से रिकवर हो जाएंगे।

#4. iPhone पर Whatsapp के Delete Message कैसे देखें?

अगर आप आईओएस यूजर है और व्हाट्सएप के डिलीट हुए चैट्स (WhatsApp Deleted Message) को देखना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आईओएस यूजर्स के लिए डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने का एकमात्र ऑप्शन iCloud ही है। 

आईओएस यूजर्स डिलीट हुए मैसेज को एप्पल क्लाउड सर्विस पर ही बैकअप कर सकते हैं। अगर आपके डिवाइस से कोई मैसेज डिलीट होता है तो वह आईक्लाउड में स्टोर रहता है। आईफोन पर डिलीट हुए मैसेज को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को डिलीट या अनइनस्टॉल कर लीजिए।
  • इसके बाद आपको एप स्टोर में जाकर वापस से व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप को ओपन करके पुराने बैकअप को आईक्लाउड से रिस्टोर करना होगा।
  • एक बार जब बैकअप पूरा हो जाएगा तो डिलीट किए हुए सारे मैसेज रिस्टोर हो जाएंगे, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

FAQs – Whatsapp Par Delete Message Kaise Dekhe

प्रश्न 1. Whatsapp डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप क्या है?

व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप Notisave है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। Notisave को ओपन करके ऐप में मांगी जाने वाली सारी परमिशन Allow करनी होती है और सेटिंग में जाकर Whatsapp के लिए Notisave को Enable करना होता है। इसके बाद जब भी व्हाट्सएप पर कोई नोटिफिकेशन आता है और उसे सेंड करने वाला व्यक्ति उस मैसेज को डिलीट कर देता है तो उसके बाद भी वह मैसेज Notisave में सेव हो जाता है।

प्रश्न 2. Whatsapp Delete For Everyone Message Kaise Dekhe?

मान लीजिए किसी व्यक्ति ने आपको व्हाट्सएप पर मेसेज भेजा है और आपके देखने से पहले ही उस मैसेज को Delete For Everyone कर दिया है तो आप Notification History में जाकर उस मैसेज को देख सकते हैं लेकिन जरूरी है कि आपकी नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन आपके डिवाइस में पहले से ऑन हो।

प्रश्न 3. Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe In iPhone?

अगर आप iPhone User हैं और व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले व्हाट्सएप को डिलीट करना होगा और उसे वापस से ऐप स्टोर में जाकर इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद iCloud से आप पुराने बैकअप को रीस्टोर करके डिलीट हुए चैट्स देख सकते हैं।

Leave a Comment