Mera Recharge Kab Khatm Hoga 2024 | मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा (JIO, Airtel, Vodafone, BSNL) जानेंआपके सिम का रिचार्ज कब खत्म होगा

क्या आप भी परेशान है और सोच रहे है की मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा (Google Mera Recharge Kab Khatm Hoga)? तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि यहाँ हम आपको JIO, Airtel, Vodafone, BSNL का Mera Recharge Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kareमेरा नेट कब खत्म होगा कैसे पता करे जैसे सभी सवालों के जवाब देने वाले है।  

आज के समय में स्मार्टफोन आखिर किसके पास नहीं है, छोटे से लेकर बडो तक हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता है और इसी के साथ आज कल पहले की तरह 10 या 20 रुपए के रिचार्ज का जमाना नहीं रहा, अब लोग सीधे महीनो या सालों का रिचार्ज एक साथ करते हैं। 

लेकिन यह ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है कि रिचार्ज खत्म कब हो रहा है। बहुत से लोगों को ये भी नहीं मालूम होता कि आखिर रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कैसे चेक की जा सकती है। तो आज हम आपको इसी टॉपिक (Mera Recharge Kab Khatm Hoga) से रिलेटेड कुछ जानकारियां प्रदान करेंगे।

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप किसी भी सिम का इस्तेमाल क्यों ना करते हों, आप आसानी से कुछ ही मिनट में ये जान सकते हैं कि मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा? इसकी ट्रिक जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Mera Recharge Kab Khatm Hoga 2024

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें डाटा पैक भी जरूर भरवाते होंगे। बहुत बार ऐसा होता है कि पता ही नहीं चलता कि कब रिचार्ज खत्म हो जाता है, हालांकि आप जिस भी सिम का इस्तेमाल करें यदि उसका रिचार्ज खत्म होने वाला होता है तो कंपनी की ओर से मैसेज आ जाता है जिसमें लिखा होता है कि आपका रिचार्ज खत्म होने वाला है। 

लेकिन यदि कभी स्वयं जानना हो कि रिचार्ज कब खत्म होगा तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिचार्ज खत्म स्टेटस जानने के सबसे आसान ट्रिक यह है कि आप जिस भी कंपनी की सिम चलाते हैं उसका ऑफिशियल एप डाउनलोड कर लीजिए जहां आपको रिचार्ज की सारी जानकारी मिल जाएगी। 

आप साथ ही ये भी जान पाएंगे कि आपने कितना डाटा यूज कर लिया है और दिन भर में आपका कितना डाटा बचा हुआ है। आइए एक-एक करके सारे सिम में रिचार्ज वैलिडिटी की जानकारी प्राप्त करने की ट्रिक आपको बताते हैं।

मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करे?

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप अपने सिम के ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद मोबाइल नंबर के रिचार्ज की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि रिचार्ज वैलिडिटी कैसे चेक करते हैं –

#1. JIO Ka Recharge Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kare?

अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो माय जिओ एप डाउनलोड करके रिचार्ज की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। माइ जियो ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, इसे डाउनलोड करके आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और My JIO App सर्च करके डाउनलोड कर लीजिए।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजिए और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके बाद आप ऐप में लॉगिन हो जाएंगे।
  • ऐप में लॉगिन करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको स्क्रीन पर “Expire On” लिखा हुआ मिलेगा। इसी के सामने आपको रिचार्ज वैलिडिटी देखने को मिल जाएगी। यहां से आप यह भी देख पाएंगे कि दिन भर में अपने कितना डाटा खर्च किया है।

जिओ का रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करे: यदि आप चाहे तो आप 1299 नंबर डायल करके भी अपनी जियो रिचार्ज वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। आपको बस अपने मोबाइल पर कॉलिंग ऐप ओपन करके 1299 पर मिस कॉल देना है, इसके पश्चात एक एसएमएस आएगा जिसमें आपको रिचार्ज संबंधी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

#2. Airtel Recharge Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kare?

अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं और जानना चाहते हैं कि आपका रिचार्ज कब खत्म होने वाला है तो इसके लिए आप एयरटेल सिम के ऑफिशियल ऐप Airtel Thanks को डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से आप आसानी से रिचार्ज की वैलिडिटी जान सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन कीजिए और सर्च बार में Airtel Thanks App टाइप करके सर्च कर लीजिए, आपके सामने एप्लीकेशन दिख जाएगा इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा और यहां मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • फिर आपके सामने एयरटेल रिचार्ज का स्टेटस ओपन हो जाएगा, यहां से आप देख सकते हैं कि आपका प्लान कब खत्म हो रहा है।

एयरटेल का रिचार्ज कब खत्म होगाइसके अतिरिक्त एयरटेल सिम में रिचार्ज वैलिडिटी चेक करने के और भी कई तरीके हैं। आप चाहे तो एयरटेल के यूएसएसडी कोड का उपयोग करके भी एयरटेल डाटा या इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ इंटरनेट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *123*10# डायल करना होगा, यह नंबर प्रीपेड ग्राहकों के लिए जारी किया गया है। 

इसके अलावा यूएसएसडी नंबर कोड *121*7# डायल करके भी आप एयरटेल इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। वहीं अगर आपको एयरटेल प्लान की वैलिडिटी चेक करनी है तो वैधता की जांच के लिए प्रीपेड यूजर्स 121*2# डायल कर सकते है, इसके बाद मैसेज के द्वारा प्लान वैलिडिटी की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

Airtel के तहत आपको टॉकटाइम बैलेंस चेक करने की सुविधा भी मिल सकती है, आप चाहे तो कोड नंबर *123# डायल करके एयरटेल टॉकटाइम बैलेंस चेक कर सकते हैं। अंत में आप एयरटेल पोस्टपेड डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *121# कोड डायल कर सकते हैं।

#3. Vodafone Ka Recharge Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kare?

यदि आप आइडिया या वोडाफोन सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं और रिचार्ज चेक करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप वोडाफोन और आइडिया सिम का रिचार्ज Vi ऐप को डाउनलोड करके कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Vi ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  • जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको ये ऐप ओपन कर लेना है और अपने वोडाफोन या आइडिया के नंबर को दर्ज करना है।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, उस नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, इसे आपको वेरीफाई करना होगा।
  • लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने ऐप का होम पेज आ जाएगा, जहां आपको इंटरफेस पर करंट डाटा पैक और माय प्लान का ऑप्शन देखने को मिलेगा, यहां पर रिचार्ज वैलिडिटी देखने को मिल जाएगी।

वोडाफोन का रिचार्ज कब खत्म होगा: Vi ऐप के अतिरिक्त वोडाफोन आइडिया में रिचार्ज की वैलिडिटी चेक करने का एक और तरीका है। यदि आप वोडाफोन या आइडिया के नंबर की वैधता जांच करना चाहते हैं तो आप इसके यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर कॉलिंग ऐप ओपन करना है, यहां से आप *199#, *121#, या *199*2*1# पर डायल कर सकते हैं। 

जैसे ही आप कॉल करेंगे, कॉल अपने आप कट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा जहां से रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

#4. BSNL Ka Recharge Kab Khatam Hoga Kaise Pata Kare?

अगर आप बीएसएनल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो बीएसएनएल सिम की रिचार्ज वैलिडिटी जानने के लिए आप BSNL Selfcare App को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको आपके रिचार्ज से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। बीएसएनल की रिचार्ज वैलिडिटी चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है, अब सर्च बार में BSNL Self Care ऐप लिखकर सर्च करना है।
  • आपके सामने विभिन्न ऐप की सूची आ जाएगी, यहां सबसे ऊपर वाले ऐप पर क्लिक करना है और दिए गए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  • ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद इसे ओपन कर लेना है और बीएसएनएल नंबर को दर्ज कर देना है।
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऐप का इंटरफेस ओपन होगा जहां पर आपको रिचार्ज स्टेटस दिख जाएगा। यहां से आप बीएसएनएल प्लान वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

मेरा बीएसएनएल का रिचार्ज कब खत्म होगा: अगर आप चाहें तो BSNLप्लान की वैलिडिटी चेक करने के लिए आप यूएसएसडी कोड का उपयोग भी कर सकते हैं। बीएसएनएल यूएसएसडी कोड *123# डायल करके आप आसानी से अपने रिचार्ज वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

Mera Recharge Kab Khatm Hoga related FAQs

प्रश्न 1. एयरटेल का रिचार्ज कब खत्म होगा?

एयरटेल की रिचार्ज वैलिडिटी देखने के लिए Airtel Thanks App Download करें या फिर USSD Code 121*2# डायल करें।

प्रश्न 2. अपना रिचार्ज कैसे देखें?

अपना रिचार्ज देखने के लिए आप अपने सिम का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर लीजिए या USSD Code डायल करके रिचार्ज वैलिडिटी देखें।

प्र्श्न 3. मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा, कैसे देखूं?

जिस सिम का उपयोग आप करते हैं उसका ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर लीजिए, अब ऐप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई कर लीजिए, ऐप के होम पेज पर आपको MY Plan के तहत रिचार्ज वैलिडिटी देखने को मिल जाएगी।



Leave a Comment