Cashbird App Invite Code Free: क्या आपने Cashbird App के बारे में सुना है? ये ऐप आज डिजिटल युग में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसका इस्तेमाल आज ऑनलाइन पैसे कमाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ये एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर Coins इकट्ठा करके आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Cashbird App में Invite Code डालते है तो आपको 20000 कॉइंस फ्री मिलेगा जिससे आप extra income कर पायंगे।
आज के समय में ऑनलाइन अर्निंग ऐप्स लगातार यूजर्स को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं। आज हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है और Online Earning Apps लोगों की इस चाहत को पूरा भी कर रहे है। इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं और ऐसा ही एक ऐप है Cashbird जो यूजर्स को आराम से घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है।
हो सकता है आपने Cashbird ऐप के बारे में पहले सुना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि Cashbird Invite Code क्या है? अगर नहीं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है क्योंकि Cashbird App Invite Code की मदद से आप फ्री में कॉइंस जीत सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आज इस लेख में हम आपको Cashbird App Invite Code, Cashbird App Referral Code और Cashbird App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे, तो चलिए आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं लेकिन आगे बढ़ने से पहले आपसे रिक्वेस्ट है कि आप इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जरूर बने रहें।
Cashbird App क्या है?
Cashbird एप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जाता है। ये एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर Reels अपलोड करके या शॉर्ट वीडियो देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं। केवल इतना ही नहीं, ये ऐप इंटरनेट से पैसे कमाने के और कई सारे तरीके उपलब्ध कराता है। इस ऐप पर थोड़ी देर एक्टिव रहकर आप ढेर सारे पैसे जीत सकते हैं।
ऐसे बहुत से यूजर्स है जो Cashbird App का इस्तेमाल तो करते हैं किंतु उन्हें Cashbird Referral Code/Invite Code की जानकारी नहीं है। Cashbird Invite Code, Cashbird ऐप द्वारा दी जाने वाली वह सुविधा है जिससे ज्यादा कमाई की जा सकती है और बदले में 20,000 कॉइंस प्राप्त किए जा सकते हैं।
Cashbird Invite Code क्या है?
Cashbird ऐप को जब आप ओपन करेंगे तो यहां आपको कई सारे रिवार्ड्स देखने को मिलेंगे जिसे पाने के लिए इन्वाइट कोड एंटर करने के लिए कहा जाएगा। लेकिन ये Invite Code आखिर है क्या? ये सवाल आपके जहन में भी जरूर आ रहा होगा।
Cashbird Invite Code वह कोड होता है जिसकी मदद से आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को ऐप यूज करने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं और फिर जब कोई व्यक्ति उस रेफरल कोड का इस्तेमाल करके ऐप डाउनलोड करता है या कोई टास्क कंप्लीट करता है तो आपको कुछ कॉइंस मिलते हैं।
इस रेफरल कोड के जरिए आप और भी कई तरीके से कॉइंस कमा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। Cashbird App Invite Code “116367742” है। इस कोड को आप कॉपी करके जब सही जगह पर पेस्ट करेंगे तो आपको फ्री 20000 coins मिलेंगे। आगे हम जानेंगे कि इस कोड को कहां एंटर करना है।
Cashbird App Invite Code से Coins कैसे कमाए?
Cashbird Referral Code से आप 20000 coins एकत्रित कर सकते हैं जिसकी कीमत 2 रुपए हैं, यानि इस कोड को एंटर करके ही आप 2 रुपए कमा लेंगे। Cashbird ऐप इन्वाइट कोड का यूज करने के लिए पहले आपको Cashbird ऐप में साइन अप करना होगा, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
- सबसे पहले आप Cashbird App Download कर लीजिए, इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब इस ऐप को ओपन करके Sign Up की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको KYC करना होगा।
- इसके बाद आपको Earn का एक विकल्प देखने को मिलेगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपको All का विकल्प मिलेगा, जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑफर आ जाएंगे।
- यहां पर आपको “Enter Invite Code” का विकल्प मिलेगा, इसके सामने 20000 कॉइं का ऑफर होगा।
- जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको Cashbird invite code – 116367742 दर्ज करना होगा।
- इस कोड को पेस्ट करके आपको Accepted invitation पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके वॉलेट में 20000 coins आ जाएंगे।
Cashbird invite code डालने के फायदे क्या हैं?
कैशबर्ड इन्वाइट कोड के माध्यम से आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इन्वाइट कोड को डालते ही आपको 20 हजार कॉइंस मिलेंगे जो सीधे पैसे में कन्वर्ट हो जाएंगे। इसके अलावा इस रेफर कोड को आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के बीच शेयर कर सकते हैं।
फिर जब कोई व्यक्ति उस रेफर कोड से ऐप में साइन अप करेगा तो बदले में आपको कुछ कॉइंस मिलेंगे। इस तरह इन्वाइट कोड की मदद से कॉइं कमा कर समय – समय पर पैसे कमाए जा सकेंगे।
Cashbird App Se Paise Kaise Kamaye?
कैशबर्ड से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। यहां पर वीडियो अपलोड करके और वीडियो देख के पैसे कमाए जा सकते हैं और इसके अलावा भी कई सारे तरीके है Cashbird से पैसे कमाने के। जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके नजर आएंगे।
आप यहां से जीते हुए पैसे को Paytm के जरिए विड्रॉल भी कर सकते हैं। ये ऐप पैसे कमाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित ऐप है। आइए जानते हैं कि Cashbird से पैसे कमाने के कौन से तरीके है –
#1. Sign Up करके पैसा कमाएं
जब आप Cashbird ऐप में पहली बार Sign Up करेंगे तो साइन अप करते ही आपको इस ऐप से साइन अप बोनस मिलेगा जो 8 रुपए से 20 रुपए तक हो सकता है।
#2. Daily check in करके पैसे कमाएं
साइन अप करने के बाद कैशबर्ड ऐप में आपको कई सारे रिवार्ड्स देखने को मिलेंगे। इनमे एक विकल्प होगा Daily Check In का। Daily Check In करके आप रोजाना कुछ कॉइंस जीत सकते हैं। हर दिन आपको इस विकल्प पर क्लिक करके Check In करना होगा जिसके बाद हर दिन आपको फ्री में कॉइंस मिलेंगे जो पैसे में कन्वर्ट हो सकते हैं।
#3. Shorts video देखकर पैसे कमाएं
जैसा कि हमने आपको बताया कि Cashbird वीडियो प्लेटफार्म है। जैसे इंस्टाग्राम पर आप शॉर्ट रील्स देख सकते हैं वैसे ही Cashbird में भी शॉर्ट वीडियो देखी जा सकती है बस फर्क यह है कि यहां शॉर्ट वीडियो देखने पर आपको कॉइंस मिलते हैं जो पैसे में कन्वर्ट हो जाएंगे। शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के लिए आपको टाइम कंप्लीट होते तक शॉर्ट वीडियो देखना होगा जिसके बाद आपके वॉलेट में Coin इकट्ठा हो जाएगा।
#4. Spin करके पैसे कमाए
कैशबर्ड में स्पिन करने का विकल्प भी मिलता है जिसमें आप पैसे, गिफ्ट और कॉइंस जीत सकते हैं। आपको बाद इस Lucky Wheel को स्पिन करना है और जीते हुए पैसे आपके वॉलेट में इकट्ठे होते जाएंगे।
#5. Games खेलकर पैसे कमाएं
अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो कैशबर्ड आपके लिए अच्छा ऐप है। यहां पर गेम खेलकर भी आप अच्छे खासे पैसे जीत सकते हैं। आपको यहां पर कई सारे गेम खेलने का मौका मिल जाएगा, आप अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं।
#6. ऐप डाउनलोड करके पैसा कमाएं
इस ऐप में कुछ एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे जिनके आगे लिखा होगा कि उस ऐप को डाउनलोड करने पर आपको कितने कॉइं मिलेंगे। जब आप इन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं तो वे कॉइं आपके वॉलेट में इकट्ठे हो जाएंगे। ध्यान रखें कि ऐप को डाउनलोड करने से पहले आप इनके टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ लें और उसके बाद ही उसे डाउनलोड करें।
#7. Task Complete करके पैसे कमाएं
कैशबर्ड ऐप में कई सारे टास्क मिलते हैं जिन्हें पूरा करके पैसे कमाए जा सकते हैं। आप डेली टास्क में पार्टिसिपेट करके रोजाना कॉइं जीत सकते है और अपनी आवश्यकता के अनुसार जीते हुए पैसे को रिडीम कर सकते हैं।
#8. Invite & Earn से पैसे कमाएं
रेफर एंड अर्न के बारे में हमने आपको बता ही दिया है। कैशबर्ड अप में आपको इनवाइट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऐप को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच रेफर कर सकते हैं। फिर जब भी कोई व्यक्ति आपके रिफेरल लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड करके कोई टास्क कंप्लीट करेगा तो आपको कॉइंस जीतने का मौका मिलेगा जिसे आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते है।
#9. Video upload करके पैसे कमाएं
वीडियो देखकर ही नहीं बल्कि स्वयं आप अपने वीडियो अपलोड करके भी कैशबर्ड ऐप से पैसे कमा सकते हैंm यहां आपको शार्ट रील्स अपलोड करनी होगी। इसके बाद जितने ज्यादा लोगों को आपकी रील्स पसंद आएगी, उतना ज्यादा काइंस आप कमा पाएंगे।
Cashbird App Invite Code related FAQs
प्रश्न 1. Cashbird Invite Code क्या है?
Cashbird invite code – 116367742 है जिसे एंटर करके 20 हजार काइंस जीते जा सकते है।
प्रश्न 2. Cashbird रियल है या फेक?
Cashbird रियल मनी मेकिंग ऐप है जहां कॉइं इकट्ठा करके उसे पैसे में कन्वर्ट किया जा सकता है।
प्रश्न 3. Cashbird से पैसे कैसे कमाए?
शॉर्ट वीडियो अपलोड करके या देखकर, ऐप डाउनलोड करके, गेम खेलकर या रेफर एंड अर्न के जरिए Cashbird से पैसे कमाए जा सकते हैं।