Video Banane Wala Apps 2024: आज के समय में एक प्रोफेशनल वीडियो क्रिएट करना बहुत ही क्रिएटिविटी का काम होता है। अक्सर लोग इस काम के लिए गलत एप्लीकेशन चुन लेते हैं जिसका रिजल्ट यह होता है कि कोई भी वीडियो परफेक्टली एडिट नहीं हो पाती है। अगर आप वीडियो एडिटर है या वीडियो एडिट करना सीखना चाहते हैं तो आप video banane wala apps की मदद ले सकते हैं।
अब बात आती है कि Video Banane Wala Apps कौन सा यूज करें? तो हम आपको बता दें कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां से Video आसानी से बनाया जा सकता है और आज हम आपको वीडियो बनाने वाले ऐप की सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
आगे हम बात करेंगे टॉप 10 Video Banane Wala Apps (Top 10 Video Editing Apps) की, जिसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और यहां आसानी से किसी भी वीडियो को एडिट करके प्रोफेशनल लुक दिया जा सकता है। तो चलिए बिना देर किए आज का ये आर्टिकल शुरू करते हैं –
Top 10 Video Banane Wala Apps 2024
वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड: गूगल प्ले स्टोर पर वीडियो बनाने वाले बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन ज्यादातर ऐप्स में Video Editing करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जहां आप आसानी से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं और उसे हाई क्वालिटी का बना सकते हैं। सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स का विवरण नीचे दिया जा रहा है –
1. Video Maker – Best Video Banane Wala Apps
वीडियो मेकर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन 4.6 की रेटिंग मिली है और 50 मिलियन से ज्यादा लोग Video Editing के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इस एप्लीकेशन के तहत आप फोटोस और सॉन्ग्स का इस्तेमाल करके एक अच्छा वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
इसका इंटरफेस यूज करने के लिए काफी आसान है। सॉन्ग, वीडियो, फोटो को स्लाइड के माध्यम से एडिट किया जा सकता है और इस एप्लीकेशन (Video Maker App) में वीडियो को क्रिएट करने के बाद सोशल मीडिया में शेयर करने का विकल्प भी मिलता है।
Video Maker के अंतर्गत फोटो, ऑडियो को क्रॉप करने, फिल्टर ऐड करने, अलग-अलग ट्रांजिशन ऐड करने, टेक्स्ट या टेक्स्ट मोशन ऐड करने, जादुई इफेक्ट लगाने और बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने का फीचर्स मिलता है। साथ ही यहां पर बनाई गई वीडियो को आप MP3, 3GP, MP4, HD, 4K एवं और किसी भी Size में Import कर सकते हैं।
2. Video Editor
अगर आपको शॉर्ट वीडियो, लोंग वीडियो, MP4, 4K जैसे किसी फॉर्मेट में वीडियो क्रिएट करना है तो आप Video Editor एप्लीकेशन की हेल्प ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन 4.6 की रेटिंग मिली है और 500 मिलियन से अधिक यूजर्स इस एप्लीकेशन पर एक्टिव है।
इस एप्लीकेशन में आपको अपनी मर्जी के मुताबिक इफेक्ट, कलर, टेक्स्ट इफैक्ट्स आदि ऐड करने का फीचर मिलता है जिसे आप अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी का बना सकते हैं और इसके बाद फुल एचडी, 4K, 3GP, MP4 जैसे रेजोल्यूशन में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। वीडियो को ऑडियो में बदलना, वॉइस ओवर करना, कार्टून वीडियो बनाना, बैकग्राउंड चेंज करना इस एप्लीकेशन के खास फीचर्स हैं।
3. Kine Master – Most Popular Video Banane Wala Apps
Kine Master को ऑनलाइन 4.3 की रेटिंग मिली है और इसके 100 मिलियन डाउनलोडर हैं। Kinemaster Application एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड के साथ – साथ आईओएस यूजर्स कर सकते हैं। इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और फास्ट काम करता है।
Video Editing के लिए यहां अधिक प्रकार के टूल्स मिलते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको मल्टिलेअर वीडियो एडिटिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा जहां आप अलग-अलग वीडियो, इमेज, ऑडियो आदि को ऐड कर सकते हैं। इसमें ट्रांजिशन और एनीमेशन इफेक्ट की सुविधा मिलती है और वीडियो की स्पीड, ब्राइटनेस, ऑडियो आदि को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
हाई रेंज वीडियो रेजोल्यूशन इस एप्लीकेशन की खासियत है जिससे वीडियो को प्रोफेशनल लुक दिया जा सकता है। साथ ही आप इसे हाई क्वालिटी, MP3, 3GP, MP4, HD, 4K एवं अन्य किसी भी फोर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
4. Photo Video Maker
वीडियो स्लाइड शो बनाने के लिए फोटो वीडियो मेकर ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है। इसे ऑनलाइन 4.4 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से अधिक यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप काफी अट्रैक्टिव वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन फोटो और वीडियो को एक साथ जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यहां आपको इफेक्ट, ट्रांजिशन और म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन मिलता है। इसके फिल्टर, इफेक्ट, बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अट्रैक्टिव है और आप आसानी से वीडियो को क्रॉप, रोटेट या इसकी ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसके अलावा MP4, HD, 4K फॉर्मेट में इसे एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
5. Video Show
Video Show का इस्तेमाल भी स्लाइड शो के लिए किया जाता है। इसकी ऑनलाइन रेटिंग 4.5 की है और 100M से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन में आपको फोटो, म्यूजिक वीडियो, इफेक्ट आदि के माध्यम से वीडियो क्रिएट करने का अनुभव मिलेगा। आप इनकी मदद से काफी अच्छा स्लाइड शो क्रिएट कर सकते हैं और चाहे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल लोग फोटोज एडिट करने के लिए करते हैं, फोटोस में म्यूजिक और टेक्स्ट ऐड करने के लिए करते हैं। अगर आप यूट्यूबर हैं तो आप इसका इस्तेमाल वॉइस ओवर करने के लिए भी कर सकते हैं। वहीं आपके लिए अच्छी खबर यह है कि इस ऐप द्वारा एडिट किए हुए किसी भी वीडियो पर कॉपीराइट की समस्या नहीं आती है।
6. You Cut
यदि फोटोस और वीडियो को जोड़कर एक प्रोफेशनल वीडियो तैयार करना हो तो आप You Cut एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन 4.6 की रेटिंग मिली है और 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप Reels बनाते हैं या आपको व्हाट्सएप स्टेटस आदि लगाने का शौक है तो जहां पर एक प्रोफेशनल वीडियो तैयार किया जा सकता है। इसके फीचर्स काफी कमाल के है।
यहां पर आप Low Motion और Fast Motion वीडियो क्रिएट कर सकते हैं, वीडियो को क्रॉप कर सकते हैं और किसी भी क्वालिटी में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में उपलब्ध इफेक्ट काफी अट्रैक्टिव है और साथ ही यह आपके मोबाइल के सिक्योरिटी का भी ध्यान रखना है।
7. VN Video Editor
VN Video Editor बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है। इसे ऑनलाइन 4.5 की रेटिंग मिली है और 100M से अधिक डाउनलोडर है। जब आप इस एप्लीकेशन पर वीडियो क्रिएट करते हैं तो उसमें कोई वाटर मार्क नहीं आता है। वीडियो को आसानी से इफेक्ट, कलर, टेक्स्ट, स्लो मोशन, फास्ट मोशन, क्रॉप आदि टूल की मदद से एडिट किया जा सकता है।
आप यहां पर शॉर्ट वीडियो और लोंग वीडियो आदि क्रिएट कर सकते हैं और सोशल मीडिया के लिए भी हाई क्वालिटी वीडियो बनाकर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से अच्छा कार्टून कैरेक्टर बनाया जा सकता है। अन्य एप्लीकेशन की अपेक्षा यहां आपको कुछ एक्स्ट्रा टूल्स देखने को मिलेंगे जिसकी मदद से आप वीडियो की साइज या क्वालिटी को अच्छे से मेंटेन कर सकते हैं। वीडियो को रिवर्स भी किया जा सकता है और अच्छा स्लाइड शो भी बनाया जा सकता है।
8.FilmoraGo – Most authentic Video Banane Wala Apps
FilmoraGo की ऑनलाइन रेटिंग 4.7 की है जो काफी अच्छी है और इसके 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। ज्यादातर प्रोफेशनल एडिटर्स अपनी वीडियो एडिटिंग के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कई तरह के टूल होते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको कट, ट्रिम, एडिट और टेक्स्ट एड करने का फीचर्स मिलेगा। आप अपनी वीडियो में कई प्रकार के अट्रैक्टिव
Effect, Transitions और Music जोड़ सकते हैं। इसके अलावा Voice-Over करने के लिए भी कई युटयूबर्स Filmora Go का यूज करते हैं। यहां पर आपको ऐसे टूल्स मिलेंगे जिससे बड़ी-बड़ी फिल्म भी एडिट हो सकती है। क्रिएट की गई वीडियो को आप फुल HD, MP4, 4K जैसे फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
9. Power Director
Power Director वीडियो एडिटिंग के लिए बेहतरीन ऐप है। इसकी ऑनलाइन रेटिंग 4.4 की है और इसे 100M से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं। High Quality की वीडियो क्रिएट करने के लिए इस ऐप का उपयोग किया जाता है क्योंकि यहां आपको High-Level टूल्स, Voice Over, Effect और Music जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।
इस पर आप आसानी से शॉर्ट वीडियो एडिट कर सकते हैं। यहां पर भी आपको एफ़ेक्ट्स, ट्रांजीशन्स और फ़िल्टर्स मिल जाएंगे जिससे प्रोफेशनल वीडियो बनाई जा सकती है और फुल HD, MP4, 4K फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है।
10. Film Maker Pro
फिल्म मेकर प्रो हाई लेवल एडिटिंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसे ऑनलाइन 4.4 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से अधिक यूजर्स इस एप्लीकेशन को यूज कर रहे हैं। यहां आपको इफेक्ट, टूल्स, टेक्स्ट, फिल्टर, लेबल, म्यूजिक और साउंड जैसे कई टूल्स मिलेंगे जो वीडियो एडिटिंग के लिए जरूरी होते हैं।
आप बड़ी से बड़ी वीडियो को इस ऐप के माध्यम से प्रोफेशनली एडिट कर सकते हैं। यहां आपको मोशन ऐड करने का विकल्प भी मिल जाएगा और आप 3GP, MP4, HD, 4K में अपनी एडिट की गई वीडियो को एक्सपोर्ट कर पाएंगे।
FAQs – Video Banane Wala Apps
प्रश्न 1. सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
Video Maker, Video Editor, Kinemaster, VN Video Editor, You Cut जैसे ऐप से आप बहुत अच्छे वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
प्रश्न 2. फोटो पर वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
फोटो पर वीडियो बनाने के लिए आप Video Maker ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे Slideshow एड करके अच्छे वीडियो बनाए जा सकते हैं।
प्रश्न 3. वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
वीडियो बनाने के लिए FimoraGo या Film Maker Pro ऐप डाउनलोड करना सही है।